Search

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा, आगामी विधानसभा चुनाव में JMM का 80 सीटों पर रहेगा कब्जा

Bokaro : राज्य के शिक्षा मंत्री( Education Minister) जगरनाथ महतो ने लगातार.इन">https://lagatar.in/">लगातार.इन

से खास बातचीत करते हुए दावा किया है कि ढ़ाई साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव(Assembly Elections) में जेएमएम (JMM)  80 सीटों पर जीत हासिल करेंगी. शिक्षा मंत्री ने यह बात तब कहीं जब उनसे बीजेपी(BJP) के 16 विधायकों के संपर्क में होने की बात पूछी गयी. पढ़ें -पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-mamta-in-crisis-due-to-arrest-of-minister-partha-chatterjee-recovery-of-crores-voices-of-differences-emerged-in-tmc/">पश्चिम

बंगाल : मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी, करोड़ों की बरामदगी से ममता संकट में, TMC में मतभेद के स्वर उभरे, पार्थ को हटाने की मांग

ईडी स्वतंत्र एजेंसी है, वह अपना काम कर रही 

बता दें कि पिछले दिनों जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा था कि बीजेपी के 16 विधायक जेएमएम के संपर्क में हैं.
जब शिक्षा मंत्री से ईडी(ED) द्वारा झारखंड में की जा रही कार्रवाई को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ईडी स्वतंत्र एजेंसी है. वह अपना काम कर रही है. वह कहीं भी जांच कर सकती है. इस बारे में हम कुछ नहीं बोल सकते.
इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bjp-staged-a-sit-in-protest-against-the-indecent-remarks-against-the-president/">धनबाद

: राष्ट्रपति के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में भाजपा ने दिया धरना

मेरा सर्वे फेल नहीं होता

जब मंत्री से सवाल किया गया क्या बीजेपी मुख्यमंत्री को घेरना चाहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम ही है लटपट करना. यह लोग लटपट आदमी ही हैं और सबको लटपटा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि जो कयास लगाया जाता है वह तभी सफल होता है तो कभी विफल भी होता है. जेएमएम के लोग पक्के होते हैं. उन्होंने कहा कि मेरा सर्वे फेल नहीं होता है, हमने जो सर्वे किया है, उसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा आने वाले दिनों में राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आयेगी.
इसे भी पढ़ें -8">https://lagatar.in/8-year-old-girl-told-pm-you-are-modi-ji-you-do-job-in-lok-sabha-tv/">8

साल की बच्ची ने पीएम से कहा, आप मोदी जी हैं… आप तो लोकसभा टीवी में नौकरी करते हो

झारखंड में विकास तेजी से हो रहा 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के विकास में भाजपा बाधक बन रही है. झारखंड में विकास तेजी से हो रहा है. हमारे मुख्यमंत्री के लोकप्रियता से भाजपा घबराई हुई है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव आया है. मैने खुद निरीक्षण शुरू किया हूं, अधिकारियों के रिपोर्ट पर हम निर्भर नहीं है. मैं किसानों के बीच से आया हूं, गरीबों का दर्द क्या होता है. अच्छे से जानता हूं.
इसे भी पढ़ें -BREAKING">https://lagatar.in/breaking-hearing-of-6th-jpsc-case-completed-in-supreme-court-the-court-reserved-its-decision/">BREAKING

: सुप्रीम कोर्ट में 6th JPSC मामले की सुनवाई पूरी, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp